पीसीएस कैसे बनें ? योग्यता , सैलरी , जॉब

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि पीसीएस कैसे बनें ? how to become PCS ? आज की युवा पीढ़ी अधिकतर सिविल सर्विस में अपना कैरियर बनाना चाहती है जिसके लिए छात्र दिन-रात अत्यधिक मेहनत भी करते हैं। लेकिन समस्या तब होती है जब छात्रों को सही गाइडेंस नहीं मिलती है जिसकी वजह से उनका पीसीएस ऑफिसर बनने का सपना अधूरा रह जाता है।

इसलिए अगर आप सिविल सर्विस के तहत पीसीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए बता दें कि आपको इस पद के बारे में सारी जानकारी होनी बेहद जरूरी है। तो अगर आपको पीसीएस अधिकारी बनना है तो हमारे आज के इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें हम आपको इस पद से संबंधित सारी जानकारी देंगे।

पीसीएस क्या होता है? (What is PCS in Hindi) 

सबसे पहले यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि पीसीएस क्या होता है? तो जान लीजिए कि पीसीएस का फुल फॉर्म प्रोविंशियल सिविल सर्विस (Provincial Civil Services)  है और इसका हिंदी में पूरा नाम प्रांतीय सिविल सेवा है। अगर आप पीसीएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको राज्य सेवा आयोग द्वारा कंडक्ट की जाने वाली पीसीएस एग्जाम परीक्षा को पास करना होगा।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि जो कैंडिडेट पीसीएस ऑफिसर्स के पदों पर नियुक्ति पाते हैं उन सभी पर राज्य सरकार का कंट्रोल होता है। तो इस प्रकार जब आप की भर्ती किसी राज्य में पीसीएस अधिकारी के पद पर हो जाती है तो फिर उसके बाद यदि आप चाहें भी तो तब भी आप किसी दूसरे राज्य में अपना ट्रांसफर नहीं करवा सकते।

पीसीएस पदों के नाम (PCS Rank)

जब आप पीसीएस परीक्षा को पास कर लेंगे तो उसके बाद फिर आपको आपके प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर पीसीएस अधिकारी के विभिन्न पदों में से किसी एक पद पर नौकरी मिल जाएगी। यहां आपको बता दें कि पीसीएस के अंतर्गत कैंडिडेट को कौन-कौन से पदों पर नौकरी करने के अवसर मिलते हैं उनकी जानकारी इस प्रकार से है-

  • असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (Assistant Account Officer)
  • कमर्शियल टैक्स ऑफिसर (Commercial Tax Officer)
  • डिस्ट्रिक्ट मॉनिटर वेलफेयर ऑफीसर (District Monitor Welfare Officer)
  • डिस्ट्रिक्ट फूड मार्केटिंग ऑफिसर (District Food Marketing Officer)
  • असिस्टेंट कमिश्नर कमर्शियल टैक्स (Assistant Commissioner Commercial Tax)
  • एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (Executive Officer)
  • नायाब तहसीलदार (Nayab Tehsildar)
  • डेप्युटी सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस (Deputy Superintendent of Police)
  • डेप्युटी कलेक्टर (Deputy Collector)
  • एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विकास (Executive Officer Nagar Vikas)
  • ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (Block Development Officer)
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉरपोरेट ऑफिसर (Assistant Registrar Corporate Officer)

पीसीएस बनने के लिए शिक्षा योग्यता (PCS Education Requirements)

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया हो।
  • फाइनल ईयर के स्टूडेंट भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

पीसीएस बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Requirements)

यदि आप पीसीएस ऑफीसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए शारीरिक योग्यता इस प्रकार से है-

आयु सीमा (Age Limit)

  • कैंडिडेट की उम्र कम से कम 21 साल हो।
  • कैंडिडेट की उम्र अधिकतम 40 साल तक हो।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में सरकारी निर्देशानुसार छूट है।

पुरुष (Male)

  • यदि कोई पुरुष कैंडिडेट पुलिस डिपार्टमेंट में काम करना चाहता है तो उसके लिए उसके शरीर की लंबाई 165 सेंटीमीटर से लेकर 167 सेंटीमीटर तक होनी जरूरी है।

पीसीएस बनने के लिए परीक्षाएं (Exam For PCS)

आपको बता दें कि यदि आप पीसीएस के अंतर्गत सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह अत्यधिक जरूरी है कि आप राज्य सेवा आयोग द्वारा कंडक्ट करवाई जाने वाली चयन परीक्षा को क्रैक करें।

लेकिन इस परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि यह परीक्षा बहुत ज्यादा कठिन होती है जिसमें अधिकतर उम्मीदवार फेल भी हो जाते हैं। निम्नलिखित हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि पीसीएस अधिकारी बनने के लिए आपको कौन सी परीक्षा में सफलता हासिल करनी होगी।

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

पीसीएस ऑफिसर बनने के लिए यह पहले चरण की परीक्षा होती है जिसमें अगर आप फेल हो जाते हैं तो फिर आपको पीसीएस अधिकारी बनने की प्रक्रिया से हटा दिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में आपसे दो शिफ्ट में पेपर लिए जाएंगे जिसके अंदर आपसे एमसीक्यूज़ सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे तक चलती है।

अगर आप इस परीक्षा में किसी सवाल का गलत जवाब देंगे तो उसके लिए आपके मार्क्स काट लिए जाएंगे। ‌यहां आपको महत्वपूर्ण बात बता दे कि जब आप पहले पेपर को पास कर लेंगे तो उसके बाद आपको दूसरे पेपर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सेकंड पेपर 200 मार्क्स का होगा जिसमें आपको 100 प्रश्न हल करने होंगे। यह प्रश्न पत्र आप को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

पीसीएस मुख्य परीक्षा (PCS Main Exam)

जब आप प्रिलिमनरी एग्जाम को पास कर लेंगे तो फिर उसके बाद आपको पीसीएस मेन एग्जाम के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसमें आप को एमसीक्यूज़ बेस्ड प्रश्न हल करने होंगे। यह परीक्षा एक मुश्किल परीक्षा होती है।

जिसमें आपको 6 क्वेश्चन पेपर हल करने होंगे और उन सभी में पास होना भी आपके लिए जरूरी होगा क्योंकि जब आप इस परीक्षा में पास हो जाएंगे तभी आपको फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसलिए आप इस परीक्षा की तैयारी ठीक तरीके से करें ताकि सारे प्रश्न पत्रों हल को कर सकें।

इंटरव्यू (Interview)

यदि आप प्रिलिमनरी एग्जाम और मेन एग्जाम में सफल हो जाते हैं तो उसके बाद आपको साक्षात्कार यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह इंटरव्यू 100 मार्क्स का होगा जिसमें आपसे कई प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। इस प्रकार जब आप इंटरव्यू में भी पास हो जाएंगे तो फिर आपको आपकी योग्यता के अनुसार पीसीएस ऑफिसर के पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा।

पीसीएस बनने के लिए पुस्तकें और अध्ययन सामग्री (Books and Study Material)

जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि पीसीएस अधिकारी बनने के लिए आपको परीक्षा में सफलता हासिल करनी होगी जिसके लिए आपको अपनी तैयारी करने के लिए अच्छी किताबों की जरूरत होगी। इसलिए यहां हम आपको यही सलाह देंगे कि जब आप बाजार से किताबों की खरीदारी करने जाएं तो केवल उन्हीं किताबों को खरीदें जो पीसीएस अधिकारी बनने के लिए आयोजित परीक्षा में आपको सफलता दिलाए।

यदि आपको पुस्तकों और स्टडी मैटेरियल के बारे में जानकारी नहीं है तो निम्नलिखित हम कुछ किताबों के नाम बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं –

  • इंडियन इकोनामी बाय रमेश सिंह (Indian Economy by Ramesh Singh)
  • जनरल साइंस बाय लुसेंट पब्लिकेशन (General Science by Lucent Publication)
  • हिस्ट्री ऑफ मिडिवल इंडिया बाय सतीश चंद्र (History of Mediaeval India by Satish Chandra)
  • ऑल इन वन इंग्लिश बाय अरिहंत पब्लिकेशन (All in One English Core by Arihant Publication)
  • कॉन्पिटिटिव रिजनिंग बाय किरण पब्लिकेशन (Competitive Reasoning by Kiran Publication)
  • इंडियन पालिटी बाय लक्ष्मीकांत (Indian Polity by Laxmikant)
  • एनवायरमेंटल स्टडीज फ्रॉम क्राइसिस टू कर्व बाय राजगोपालन (Environmental Studies From Crisis to Curve by Rajagopalan)
  • इंडियाज अंसिएंट पास्ड बाय आर एस शर्मा (India’s ancient past by RS Sharma)
  • सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन ज्योग्राफी बाय गोह चैंग लिओंग (Certificate Physical and Human Geography by Goh Cheng Leong)
  • डेली न्यूज़ पेपर फॉर करंट अफेयर्स (Daily Newspaper For Current Affairs)

पीसीएस के कार्य (Duties of PCS)

यदि आपको यह नहीं पता है कि पीसीएस अधिकारी के कार्य कौन-कौन से होते हैं तो यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि जब आपका पीसीएस ऑफिसर के पद पर चयन हो जाएगा तो आप किसी भी संस्था या फिर डिपार्टमेंट के हेड के रूप में काम करेंगे।

इस प्रकार जिस डिपार्टमेंट में या संस्था में आपका चयन होगा वहां पर सभी महत्वपूर्ण कामों की जिम्मेदारी आपकी ही होगी। यह एक बहुत ही जिम्मेदारी वाली पोस्ट है जहां पर आपको एक पीसीएस अधिकारी के रूप में अपने सभी कामों को ठीक प्रकार से करना होगा।

पीसीएस वेतन (PCS Salary)

जैसा कि हम ने बताया कि पीसीएस के तहत कैंडिडेट को बहुत सारे सरकारी पदों पर नौकरी दी जाती है जिसके लिए हर पद पर काम करने वाले कैंडिडेट का वेतन अलग-अलग होता है। इसके साथ साथ पीसीएस अधिकारी का वेतन उस राज्य के अनुसार भी होता है जहां पर उसकी नौकरी होती है।

इस प्रकार एक पीसीएस अधिकारी को शुरू में प्रतिमाह 56 हजार रुपए से लेकर एक लाख 32 रुपए तक का सैलेरी पैकेज दिया जाता है। इसके अलावा आपको बता दें कि पीसीएस अधिकारी को हर महीने एक आकर्षक वेतन के साथ साथ विभिन्न सरकारी सुविधाएं भी मिलती है जैसे कि कार, सर्वेंट,घर आदि।

निष्कर्षपीसीएस कैसे बनें ?

दोस्तों आज इस आर्टिकल के द्वारा हमने आप को जानकारी दी कि पीसीएस कैसे बनें ? how to become PCS? इस पोस्ट के माध्यम से आपको सारी आवश्यक बातों की जानकारी दे दी है जैसे कि –

  • पीसीएस क्या होता है?
  • पीसीएस पदों के नाम
  • पीसीएस बनने के लिए शिक्षा आवश्यकताएं
  • पीसीएस बनने के लिए शारीरिक आवश्यकताएं
  • पीसीएस बनने के लिए परीक्षाएं
  • पीसीएस बनने के लिए पुस्तकें और अध्ययन सामग्री
  • पीसीएस के कार्य
  • पीसीएस का वेतन

Leave a Comment