E-Shram Card Online Registration 2023 – ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दोस्‍तो आज मैं आपको e-Shram Card online Registration 2023 के बारे में बताउंगा। यह योजना भारत सरकार द्वारा 26 अगस्त 2021 को शुरू की गई थी। ई-श्रम कार्ड पूरे भारत देश में मान्‍य होगा। भारत में वर्तमान में लगभग 38 करोड़ असंगठित मजदूर है।
असंगठित मजूदर का मतलब यह है कि वह न किसी संस्‍था में रजिस्‍टर्ड है, न किसी बड़ी कंपनी में रजिस्‍टर्ड है, न उसका कोई संगठन है, जो बिना संगठन के कार्य करता है जैसे कोई दैनिक मजदूरी का कार्य करता है, कोई बढ़ई का कार्य करता है, कोई मकान बनाने वाले मजूदर और मिस्‍त्री का कार्य कर है, कोई माली का कार्य कर रहा है और इस तरह के अनेकों कार्य करने वाले मजदूर होते है।
ई-श्रम कार्ड के द्वारा पूरे देश के मजदूरों रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू मजदूरों को इस योजना के तहत जोड़ा जायेगा। ई-श्रम कार्ड बनने पर यह पूरे देश में मान्‍य होता है। ई-श्रम पोर्टल में रजिस्‍ट्रेशन के समय मजदूर को नाम, पता, शैक्षणिक योग्‍यता, कौशल एवं मजदूर के परिवार की जानकारी ली जायेगी।
सभी पंजीकृत श्रमिकों को 12 अंकों का एक यूएएन नम्‍बर प्रदान किया जायेगा। श्रमिकों को उनके काम के आधार पर अलग-अलग केटेगरी बनाई जायेगी। जिससे सरकारी को योजना बनाने में सरकार डाटाबेस के आधार पर मदद ले सकते है।
ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिये या पंजीकरण करवाने के लिये आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाईल या कम्‍प्‍यूटर पीसी से भी ई-श्रम कार्ड बना सकते हैं। लेकिन जो मजदूर पढ़े-लिखे नहीं है, अनपढ़ है, वे किसी सेवा केन्‍द्र में जाकर ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।

ई-श्रम योजना के अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों के प्रकार

  1. सीमांत किसान
  2. छोटे किसान
  3. कृषि मजदूर
  4. निर्माण श्रमिक
  5. चमड़ा मजदूर
  6. मछुआरे
  7. पशुपालन श्रमिक
  8. फसलें
  9. बीड़ी रोलर्स
  10. असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत अन्य श्रमिक

ई-श्रम कार्ड पात्रता मानदंड

ई-श्रम कार्ड योजना को बनवाने एवं उसका लाभ पाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना आवश्‍यक है, जैसे –
  1. ई-श्रम कार्ड बनवाने वाले को भारत का स्थायी नागरिक होना आवश्‍यक है।
  2. ई-श्रम कार्ड बनवाने वाले के पास भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. ई-श्रम कार्ड बनवाने वाला आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  4. ई-श्रम कार्ड बनवाने वाले लाभार्थी की आयु 16 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  5. ई-श्रम पोर्टल में ई-श्रम कार्ड योजना के लिए पंजीकरण करने के लिये आवेदन शुल्क मुफ्त है।
  6. ई-श्रम पोर्टल में रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिये आधार कार्ड होना चाहिए साथ ही एक मोबाईल नम्‍बर होना चाहिये जो आधार नम्‍बर से लिंक होना चाहिए। यदि श्रमिक के पास आधार से लिंक मोबाईल नम्‍बर नहीं है तो वह किसी सीएससी सेंटर में जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के द्वारा अपना रजिस्‍टेशन करवा सकता है।
  7. ई-श्रम पोर्टल में रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिये श्रमि‍क का राष्‍ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्‍यक है।
  8. ई-श्रम पोर्टल में रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिये शैक्षणिक योग्‍यता की जानकारी दी जाना आवश्‍यक है।
  9. ई-श्रम पोर्टल में रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिये पेशा और कौशल की जानकारी प्रस्‍तुत करना होती है।
  10. ई-श्रम पोर्टल में रजिस्‍ट्रेशन के समय परिवार के किसी एक सदस्‍यों का विवरण नॉमिनी के लिये दिया जाना आवश्‍यक है।

ई-श्रम कार्ड बनवाने के फायदे

  1. ई-श्रम कार्ड बनवाने पर 2 लाख का बीमा किया जाता है इसके तहत दुर्घटना से हुई मृत्‍यु या स्‍थाई रूप से विकलांगता होने पर मृतक के परिवार को 2 लाख रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। साथ ही आंशिक रूप से विकलांग व्‍यक्तियों को 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।
  2. ई-श्रम कार्ड से मजदूरों को एक पहचान मिल जाती है, जिससे उन्‍हे कार्य करने एवं करवाने में सुविधा होती है।
  3. ई-श्रम कार्ड के द्वारा सरकार द्वारा चलाई गई योजना के तहत अनेक योजनाओं का लाभ प्राप्‍त कर सकते है।
  4. ई-श्रम कार्ड के द्वारा महिलाओं को मातृत्‍व लाभ के तहत सुविधा प्रदान होती है। जिससे कोई भी गर्भवती महिला कार्य करने में अक्षम होती है तो उसके परिवार को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।
  5. ई-श्रम कार्ड के द्वारा मजदूरों के बच्‍चों को पढ़ाई के लिये आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।

ई-श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बताया कि कंस्‍ट्रक्‍शन का कार्य करने वाले मजदूर, एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में काम करने वाले मजदूर, स्‍ट्रीट वेंडर, घरेलू कार्य करने वाले मजूदर, कृषि श्रमिक और कोई दूसरा कार्य करने वाले ई-श्रम कार्ड बनवा सकता है, जो ईएसआईसी और ईपीएफओ का सदस्‍य न हो। मतलब ESIC और EPFO के सदस्‍य ई-श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते है एवं एनपीएस का सदस्‍य नहीं होना चाहिए। साथ ही ऐसे व्‍यक्ति जो आयकर का भुगतान करते हो वह भी ई-श्रम कार्ड के लिये नहीं कर सकते है। इस योजना को खात तौर पर असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुये मजूदरों को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है।

ई-श्रम कार्ड का रजिस्‍टेशन कैसे करायें

16 से 59 साल का कोई भी श्रमिक ई-श्रम पोर्टल https://eshram.gov.in पर जाकर करा सकते है या फिर सीएसी सेंटर में जाकर करा सकते है। ई-श्रम पोर्टल में रजिस्‍ट्रेशन करना पूरी तरह नि:शुल्‍क है। कामगार स्‍वयं अपना ई-श्रम पोर्टल में ऑनलाईन रजिस्‍टेशन कर सकते है। ई-श्रम पोर्टल में ऑनलाईन रजिस्‍ट्रेशन कराने की पूरी प्रक्रिया निम्‍न है-
  • ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट https://eshram.gov.in पर जाएं एवं होम पेज पर REGISTER on e-shram पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद SELF REGISTRATION का पेज खुल जायेगा। जहां पर आप अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्‍बर दर्ज करेंगे एवं Captcha कोड डालेंगे एवं Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) आप्‍शन पर No एवं Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) आप्‍शन पर No डालेंगे। जिसके पश्‍चात ओटीपी  आएगा और उसे दर्ज करेंगे।
  • इसके बाद आधार कार्ड नम्‍बर दर्ज करेंगे एवं Captcha कोड डालेंगे उसके बाद (मैं eSHRAM पोर्टल के तहत पंजीकरण के नियम और शर्तों से सहमत हूं) पर टिक करेंगे एवं सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। ओटीपी आने के बाद ओटीपी नम्‍बर डालेंगे।
  • जिसके पश्‍चात अगली स्‍क्रीन पर YOUR PERSONAL PARTICULAR AS PER AADHAAR की टेब खुल जायेगी जिसमें आपके आधार से संबंधित जानकारी प्रदर्शित होगी। जिसमें सभी जानकारी प्रस्‍तुत करने करेंगे एवं (I agree that all the information shown above are correct) पर टिक करेंगे एवं Continue to enter other details पर क्लिक करेंगे।
  • जिसके पश्‍चात Personal Information की टेब ओपन होगी जिमसें आपको व्‍यक्तिगत जानकारी प्रस्‍तुत करना होगी। जहां पर आप निम्‍न जानकारी आपको देनी होगी।
  1. रजिस्‍टर्ड मोबाईल नम्‍बर Registered Mobile Number *
  2. अपातकालीन मोबाईल नम्‍बर Emergency Mobile Number
  3. ईमेल Email
  4. विवाहिक स्थिति Marital Status *
  5. पिता का नाम Father Name *
  6. सामाजिक श्रेणी Social Category *
  7. सामाजिक श्रेणी का सर्टिफिकेट Social Category Certificate
  8. रक्त समूह Blood Group
  9. निःशक्तजन स्थिति Differently Abled *
  10. नॉमिनी विवरण Nominee Details
* = जानकारी भरना आवश्‍यक है।
  • उसके पश्‍चात ADDRESS की टेब ओपन होगी जिसमें आपके निवास स्‍थान से संबंधित जानकारी मांगी जायेगी। जिसमें स्‍थायी पता एवं वर्तमान पता की जानकारी मांगी जायेगी एवं वर्तमान पते पर कितने वर्षो से निवास करते है की जानकारी ली जायेगी। साथ आवासीय पते के साथ समग्र आईडी का नम्‍बर डालना होगा।
  • इसके अगली स्‍क्रीन पर EDUCATION QUALIFICATION की टेब ओपन हो जायेगी। जिसमें आपको शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी प्रस्‍तुत करना होगा। जिसमें शैक्षणिक योग्यता एवं मासिक आय स्लैब की जानकारी प्रस्‍तुत करना अनिवार्य है। साथ ही उसके संबंधित दस्‍तावेज अपलोड करना है, जो अनिवार्य नहीं है।
  • उसके बाद OCCUPATION AND SKILLS की टेब ओपन हो जायेगी। जिसकें आप अपने व्यवसाय और कौशल की जानकारी देंगे। इसमें आप प्राथमिक व्यवसाय (Primary Occupation ), प्राथमिक व्यवसाय में कार्य करने का अनुभव (Working experience in Primary Occupation), अन्‍य व्‍यवसाय (Secondary Occupation) की जानकारी देना होगा एवं व्यवसाय प्रमाण पत्र (Occupation Certificate) अपलोड करना होगा। इसके पश्‍चात आपको यहां पर यह बताना होगा कि आपने कौशल कैसे हासिल किया (How did you acquire Skills?) अगली लाईन में आपको उप कौशल (Sub Skills) की जानकारी प्रस्‍तुत करना होता है। इसके पश्‍चात कौशल उन्नत किया जाना है (Skills to be upgraded) की जानकारी प्रस्‍तुत करना होती है।
  • उसके बाद BANK DETAILS की टेब ओपन हो जायेगी। जिसकें आप बैंक से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रस्‍तुत करना होगा।
  • उसके पश्‍चात आपको Preview / Self Declaration की स्‍क्रीन प्रदर्शित होगी। जिसमें आपको यह घोषणा करनी होगी कि आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही एवं सत्‍य है। साथ ही आपको घोषणा करनी होगी कि आप ESIC/EPFO के मेंबर नहीं हो, न ही आप इनकम टैक्‍स जमा करते है।
  • इसके पश्‍चात आप सबमिट की बटन कर क्लिक करें। जिसके पश्‍चात आप अपना ई-श्रम कार्ड/यूएएन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
  • इससे पंजीकरण पेज खुल जाएगा। आवेदन फॉर्म को पूरा भरना होगा। मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अंत में फॉर्म को सब्मिट कर दें।
  • इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 अंकों को ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा।

Leave a Comment