फर्टिलाइजर की स्टोर या उसके होलसेल के व्यवसाय सालों से जुड़ा हुआ कारोबार है। इसलिए इसे गांव या फिर छोटे कस्बों में शुरू किया जा सकता है। आप चाहें तो इसे अपने एरिया या शहर में कर सकते हैं। अपना खुद का बिज़नेस खोलना आज के समय में कोई बड़ी बात नहीं है और नौकरी के आसार कम होने के कारण कई लोग बिज़नेस फील्ड में कुछ भी रहे हैं।
कई बार ये भी देखा जाता है कि लोग अपने व्यवसाय में अच्छा खासा पैसा लगा देते हैं और ठीक से उस काम को लागू करने के चलते उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है। हम आपको बताएंगे की खाद की होलसेल का बिज़नेस आप कैसे शुरू कर सकते हैं।
बिज़नेस आइडिया पर काम करें
अगर आप खाद का बिज़नेस करना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आप इस काम को कहा करेंगे यानी आपका स्टोर कहाँ होगा और कहाँ से आप अपने प्रोडक्ट्स को लाएंगे और उसे किस एरिया में पहुँचेंगे। अब खाद का काम किसानी और खेती-बाड़ी से जुड़ा है, तो इसलिए आपको ऐसे एरिया में अपना स्टोर खोलना चाहिए। जहाँ से आपका सामान आसानी से अपने ग्राहकों तक पहुँच सकें। आपको यहाँ पर अपने बजट पर भी ध्यान देना पड़ेगा। इसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें अर्थात खाद के व्यापार और उससे रिलेटेड पूरी जानकारी हासिल करें।
कैसे शुरू करें अपना खुद का बिज़नेस?
वैसे तो खाद का बिज़नेस शुरू करना काफी आसान काम है। लेकिन इसमें हर किसी को जो सबसे बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है वो है, इसके लाइसेंस की, क्योंकि खाद का भंडार और इसका वितरण सरकार की देखरेख में ही किया जाता है। इसलिए इसके लाइसेंस को देने के लिए हर देश की सरकार कई नियम और शर्तें रखती है। सब कुछ तय करने के लिए आपसे कई तरह के दस्तावेज जमा करने को भी कहा जाता है।
यही सबसे बड़ा कारण है कि अक्सर जब कोई इंसान तरह का कारोबार शुरू करने की सोचता है। तो उसे पहले ये जान लेना चाहिए कि उसे खाद सप्लाई करने का लाइसेंस कैसे मिलेगा। हालांकि आज के समय में केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर अपनी रणनीति के तहत गांव के इलाकों में किसानों को सरपंच व ग्राम प्रधान के माध्यम से ही मुफ्त में खाद का वितरण करा रही है। लेकिन इस तरह की प्रणाली में खाद्य हम किसानों तक पहुंचने के लिए फर्टिलाइजर स्टोर का ही इस्तेमाल किया जाता है।
खास बिज़नेस के लिए मार्केट रिसर्च
देखा जाए तो फर्टिलाइज़र स्टोर का Business एक ऐसा Business आइडिया है जो लंबे समय तक चलने वाला काम है। अब क्योंकि हर दिन दुनिया में जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तो ऐसे में उनको खाने की भी जरूरत पड़ती है और खाने के लिए खेत और सही खेती के लिए खाद का इस्तेमाल हमेशा से ही किया गया है।
चूंकि खाद का इस्तेमाल प्रति हेक्टेयर जमीन में कृषि उत्पादों की क्वालिटी और मात्रा में सुधार के लिए किया जाता है। इसके अलावा खाद का इस्तेमाल कई इंडस्ट्रियल एरिया के लिए भी किया जा रहा है।
ये काम इसलिए भी लाभकारी है, क्योंकि एक समूचे एरिया में सरकार किसी इंसान या बिज़नेस मैन को ही इस काम का लाइसेंस देती है और उस एरिया में जितने भी किसान यहाँ पर खाद का इस्तेमाल करने वाले लोग होते है, वो लाइसेंस प्राप्त व्यापारी से ही खाद को खरीदते हैं।
अगर आपको अपने एरिया में खाद पार्टी का लाइसेंस जाता है, तो आप भी अपने एरिया में प्लेस्टोर कहीं ऐसी जगह खोल सकते हैं, जहाँ किसानों को आपके पास आने जाने में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़े।
खाद स्टोर के लिऐ दुकान का चुनाव
खाद का स्टोर शुरू करने के लिए सबसे अच्छी जगह, अपने नजदीकी बाजार या फिर मेन रोड के पास हो सकती है। अगर आपके पास किसी सड़क किनारे या पास के मार्केट में अपनी दुकान हैं, तो आपके लिए ये सबसे बेस्ट रहेगा। अगर ऐसा नहीं है तो आप किराये में अपनी दुकान ले सकते हैं।
दुकान का किराया आपके मार्केट और एरिया की वैल्यू के हिसाब से तय होगा। इसलिए आप इस के अनुकूल, अपनी दुकान का चयन कर सकते हैं।
आप जहाँ भी अपनी दुकान खोलेंगे वहाँ ध्यान रखें कि छोटे-बड़े वाहन आपकी दुकान में आसानी से आ सके और जा सके, क्योंकि खाद की डिलिवरी या सप्लाई के लिए ट्रक या कोई बड़ा वाहन भी आप की दुकान के सामने आ सकता है। इसके साथ ही सबसे जरूरी काम है कि अपनी दुकान का रेंट अग्रीमेंट या अगर आप लीज में दुकान ले रहे हैं, तो लीज एग्रीमेंट जरूर कराएं।
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कैसे करें
आप ओनरशिप के तौर पर खाद्य स्टोर को आसानी से शुरू कर सकते हैं। लेकिन कृषि से रिलेटेड इस तरह की किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए अलग-अलग तरह के लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। कई राज्यों में किसानों से संबंधित उत्पादों का बिजनेस करने के लिए राज्य के कृषि विभाग से लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है।
लेकिन कई राज्यों सरकार इस तरह का लाइसेंस देने के लिए स्थानीय प्राधिकरण जैसे, नगर पालिका, नगर निगम या फिर नगर पंचायत इत्यादि को जिम्मेदारी सौंपती है। खाद का मार्केटिंग लाइसेंस या फिर सप्लाई लेने के लिए आपके पास इस तरह का ट्रेड लाइसेंस होना बहुत जरूरी है। इसे भी आप स्थानीय प्राधिकरण से हासिल कर सकते हैं। कहने का मतलब ये है की आपको खाद कंट्रोल बोर्ड की तरफ से निर्धारित और निर्देशित नियम कानून को फॉलो करना होगा।
कैसे काम करता है खाद स्टॉक का बिज़नेस
इस तरह का बिज़नेस अक्सर सरकार के नियंत्रण में ही रहता है। इसलिए हो सकता है कि खाद सप्लाई का लाइसेंस लेने के बाद सरकार की तरफ से आपके दुकान पर खुद ही सप्लाई की जाएगी। कहने का मतलब यह है कि खाद स्टोर शुरू करने वाले हर इंसान की जानकारी सरकारी विभाग के पास हमेशा ही मौजूद रहती है और खाद सप्लाई में सरकार का काफी अहम योगदान रहता है।
ताकि किसानों को समय पर और सस्ते दामों पर खाद मिल सके। इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपका स्टोर ऐसी जगह हो जहाँ कोई लीकेज या फिर पानी ना टपकता हो। आपको अपना खाद का भंडार एकदम सूखी जगह पर रखना होगा और फर्श को नमी प्रूफ बनाने की जरूरत होती है। ताकि स्टोर के फर्श पर किसी भी मौसम, सीज़न या समय कोई नमी पैदा न हो। वरना इससे आपका सामान खराब हो जाएगा।
अपने बिज़नेस की मार्केटिंग पर ध्यान दें
किसानों को अपने एरिया में कम से कम एक ही खाद का स्टोर मिलता है। जिससे अगर आपके पास स्टोर का लाइसेंस है, तो जरूरतमंद को आपके ही पास आना पड़ेगा। लेकिन फिर भी आपको अपने टारगेट कस्टमर के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए।
आप इसके लिए कृषि से संबंधित सामान की दुकान या, कोई नर्सरी या कृषि समितियों आदि से संपर्क करके अपना प्रॉडक्ट बेच सकते हैं। इसलिए आपको इनके बीच अपनी व्यवसाय की बातें करने की जरूरत पड़ती है। जिससे आपको इस काम में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।