प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सभी छोटे और सीमांत किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में हर वर्ष 6000/- रूपये मिलते है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा सभी भूमिहीन किसानों को वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है। छोटे और सीमांत किसानों को प्रतिवर्ष तीन समान किश्तों में प्रति परिवार को 2000/- रूपये प्रत्येक चार महिने में दिये जाते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसम्बर 2018 को लागू हुई थी। जिसमें केन्द्रशासन एवं राज्य शासन उन छोटे एवं सीमांत किसानलों की पहचान करेंगे जो योजना के पात्र है। उनके खातें में सीधे राशि स्थानांतरित की जाती है।
आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा आपको बताया जायेगा कि कैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन फार्म भर सकते है। जिसकी जानकारी नीचे लेख में उपलब्ध कराई जायेगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य
भारत देश में ज्यादातर किसान छोटे एवं सीमान्त किसान है, जो अक्सर मौसम की अनश्चितता के कारण फसलें अत्यधिक पानी गिर जाने या सूखा पड़ जाने के कारण खराब हो जाती है। जिसके चलते किसानों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुये भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाई गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र शासन की एक महत्वपूर्ण योजना में से प्रमुख योजना है। इस योजना के अंतर्गत सीमान्त एवं छोटे किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करना इसका मूल अवधारण है।
पीएम-किसान सम्मान निधि योजना 2023 में किन किसानों को शामिल किया गया है
इस योजना में ऐसे किसानों को योजना में शामिल किया जाता है जिनके पास 2 हेक्टयर या 5 एकड़ से कम भूमि का रकबा हो। उन किसानों को ही योजना का लाभ दिया जाता है। छोटे एवं सीमान्त किसानों के लिये यह योजना बहुत ही उपयोग साबित हुई है। किसानों को बुवाई से ठीक पहले खाद, बीज एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए नगदी की आवश्यकता होती है, लेकिन योजना के पूर्व वह इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए छोटे-छोटे ऋण लिया करते थी। लेकिन योजना आने के पश्चात उनको ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती और योजना से मिलने वाले रूपयों से खेती के लिए खाद, बीज और जरूरत की सामग्री खरीद सकते है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
मूल निवासी प्रमाण-पत्र
आवेदक के पास अधिकतम 2 हेक्टेयर जमीन होना आवश्यक है।
कृषक के पास भूमि के कागजात होना चाहिए।
कृषक का आधार कार्ड, वोटर आईडी
बैंक खाता पासबुक
आधार कार्ड
मोबाइल नम्बर
आय प्रमाण-पत्र
पते के सबूत के दस्तावेज
जमीन की बहीखाता
पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदक किसान की उम्र 18 वर्षसे अधिक होना आवश्यक।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जो भी किसान भाई लाभ लेना चाहते है वह नीचे दिये गये तरीके से आवेदन कर लाभ ले सकते है।
सबसे पहले आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाये।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाने पर आपको होमपेज खुल जायेगा।
उसके पश्चात आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर और राज्य की जानकारी भरना होगा।
उसके पश्चात अगली स्क्रीन पर आवेदन फार्म में किसान की जानकारी मांगी जायेगी जिसमें मुख्यत: किसान का नाम, पिता का नाम, पता, प्रकार, आधार नम्बर, बैंक की जानकारी, राशन कार्ड नम्बर, जन्मतिथि इत्यादि की जानकारी दर्ज करना होगा। साथ ही अपनी जमीन के कागजात जैसे सर्टिफाईड खसरा, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रति अपलोड करना होगा।
उसके पश्चात आपको Self Declaration Form में टिक करना होगा। जानकारी save करना होगा।
उसकी अगली Registration करने की राशि का भुगतान करना होगा। भुगतान करने के बाद आपका Registration पूर्ण हो गया।