व्यापारी अपने व्यापार के लिए ले सकते हैं लोन। भारत में सबसे अधिक आबादी युवाओं की है और इन युवाओं में पढ़े लिखे युवकों की संख्या भी अधिक है। इसमें कुशल, अर्धकुशल और अकुशल युवाओं की संख्या भी देश में उपलब्ध रोजगार के अवसर से कई गुना अधिक है।
सरकारों ने भी समय-समय पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के बारे में एक गंभीरता से विचार किया और उसके निराकरण करने की कोशीश भी की है। सरकार ने रोजगार उपलब्ध कराने की जगह स्वरोजगार को बढ़ावा देने का निश्चय किया और इसके लिए कई लाभकारी योजनाएं भी चलाई है।
इन योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना यानी PMEGP भी शामिल है। जो नए उद्यमियों को अपना कारोबार स्थापित करने के लिए मददगार साबित हो रही है।
PMEGP योजना में मिलता है 10 से 25 लाख तक का ऋण
केंद्र सरकार ने हुनरमंद युवाओं को स्वरोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए PMEGP योजना की शुरुआत की है। इस योजना में बेरोजगार युवाओं को 10 लाख से 25 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों जगह के युवा ले सकते है।
लोन की राशि पर मिलती है सब्सिडी
PMEGP लोन स्कीम के तहत इच्छुक युवा अपना रोजगार शुरू करने के लिए सरकार से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पीएमबीजेपी लोन स्कीम 2022 के अंतर्गत आवेदन करना होगा। आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना की खास बात यह है कि आपके द्वारा ली गई लोन की राशि पर आरक्षण के आधार पर सब्सिडी दी जाती है।
PMEGP लोन स्कीम का लक्ष्य
PMEGP लोन स्कीम का लक्ष्य देश के अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराना है। इससे देश में बेरोजगारी समाप्त होगी और दूसरा इससे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। इस योजना से शहर और गांव के हुनरमंद युवाओं को अपना बिज़नेस शुरू करने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। इसके लिए युवाओं को इस योजना के बारे में जांच पड़ताल करके उससे लाभ लेना होगा।
किस तरह के उद्योग के लिए मिलता है लोन
PMEGP लोन स्कीम के तहत युवाओं को चुनिंदा उद्योगों के लिए लोन दिया जाता है।
कौन-कौन से उद्योग इस योजना के तहत आते हैं जिनके लिए युवाओं को लोन दिया जाता है। इनमें से कुछ प्रमुख उद्योग ये हैं-
कृषि आधारित उद्योग
खाद्य उद्योग
रसायन पर आधारित उद्योग
इंजीनियरिंग वर्क्स से जुड़ा उद्योग
वन पर आधारित उद्योग
सर्विस सेक्टर से जुड़े उद्योग
गैर परंपरागत ऊर्जा से जुड़े उद्योग
इन उद्योगों से संबंधित काम करने वाले शहरी और ग्रामीण अंचल के युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
PMEGP लोन स्कीम के लिए आवश्यक योग्यताएं
इस योजना के लिए सरकार द्वारा युवाओं से जुड़ी कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है जो इस प्रकार है-
आवेदक युवा भारत का निवासी होना चाहिए।
युवक की उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
आवेदक को आठवीं पास होना जरूरी है।
नया बिजनेस शुरू करने के लिए युवाओं को PMEGP लोन स्कीम के तहत लोन दिया जाता है।
इस योजना के तहत पुराने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन नहीं दिया जाता। आवेदक इस बात का विशेष ध्यान रखें।
इस योजना में उन युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने सरकारी संस्थान से अपनी बिजनेस से संबंधित प्रशिक्षण लिया हो यानी आवेदक पहले ही किसी सरकारी योजना के तहत सब्सिडी का लाभ ले चुका है यह लाभ ले रहा है तो उसको एजीपी लोन स्कीम 2021 के तहत लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे युवा इस योजना के तहत आवेदन ना करे।
कौन कौन से दस्तावेज चाहिए
PMEGP लोन स्कीम के लिए युवाओं को आवेदन करने से पहले ये निश्चित कर लेना चाहिए कि जो दस्तावेज इस योजना में जरूरी है, वो उनके पास है या फिर नहीं। पहले उन दस्तावेज़ों की व्यवस्था करें और उसके बाद आवेदन करें। आइये जानते हैं कि कौन कौन से दस्तावेज होनी चाहिए
आवेदक का आधार कार्ड
आवेदक का पैन कार्ड
मूल निवास प्रमाण पत्र
आठवीं पास अंकसूची
आवेदक की पासपोर्ट साइज का लेटेस्ट फोटो
आवेदक द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला मोबाइल नंबर
कितनी तरह का लोन मिलता है
PMEGP लोन योजना के तहत आवेदक को स्वरोजगार के लिए दो तरह का लोन मिलता है। पहला लोन आपको सर्विस सेक्टर में काम करने के लिए मिलता है इस सेक्टर में आवेदक को ₹15 लाख तक का लोन मिल जाता है। दूसरी तरह का लोन उसको मिलता है जो फैक्टरी लगाना चाहता है। फैक्टरी लगाने के लिए PMEGP लोन स्कीम के तहत ₹25 लाख का लोन मिलता है।
PMEGP लोन आवेदन करने की प्रक्रिया
PMEGP लोन स्कीम 2022 के तहत आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को आवेदन करने की एक प्रक्रिया अपनानी होती है जो इस प्रकार है।
सबसे पहले PMEGP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ पर क्लिक करते ही होम पेज खुलकर सामने आ जाएगा। इस होमपेज पर PMEGP ऑप्शन सामने नजर आएगा। उसको क्लिक करना होगा तो आपके सामने एक और पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर PMEGP ई पोर्टल का ऑप्शन होगा। इस पर क्लिक करेंगे तो आपको ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म ऑफ इंडीविजुअल का ऑप्शन दिखेगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा इसके बाद जो फॉर्म खुलेगा वो रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा।
इस पेज के सभी पॉइंट्स को बहुत ही सावधानीपूर्वक पढ़ना होगा और उसमें मांगी गई सारी जानकारी को अच्छी तरह से समझना होगा। उसके बाद उसे बहुत ही ध्यान से भरना भी होगा। इस बीच पर आप से आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा। जिसे सही-सही भरना होगा।
उसके बाद आपसे नाम भरने को कहा जाएगा। जो नाम आप के शैक्षिक प्रमाण पत्रों में दर्ज हो वहीं भरने चाहिए।
इसके बाद आपसे आपके राज्य जिले का नाम पूछा जाएगा। उसे ध्यान से भरे इस फॉर्म में आपसे जेंडर, आपकी शैक्षिक योग्यता, ईमेल आइडी, पैन कार्ड नंबर, जन्मदिन की तारीख, मोबाइल नंबर भी मांगा जाएगा। उनके खाने देखकर उन्हें ध्यान से भरे।
ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको सेव ऐप्लिकेशन डेटा का बटन दिखेगा। जिससे आपको क्लिक करना होगा इतनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
इस फार्म को अपने उस नजदीकी केवाईसी, केवीआइबी, जीआइसी, खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन सेंटर में जमा कर दें। जिसकों लोन लेने के लिए आपने चुना है।
इन सेंटरों द्वारा चुनी गई नोडल एजेंसी द्वारा आप का साक्षात्कार लिया जाएगा। जिसमें आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारीयों के अलावा आपके बिज़नेस से जुड़ी जानकारी पूछी जाएगी। उसके आधार पर ही आपका लोन मंजूर किया जाएगा।
आपके प्रोजेक्ट का चुनाव किया जाता है तो फिर आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बैंक को भेज दिया जाएगा जहाँ आपको सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे बैंक पहले आपके दस्तावेजों की छानबीन करेगा और उसके बाद आपके द्वारा दिए गए बिज़नेस के पते का भी स्थलीय निरीक्षण करेगा। उसके बाद आपके आवेदन को फाइनल टच देते हुए ऋण को मंजूरी देगा। ईडीपी प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के ईडीपी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के केसीआईसी / केवीआईबी / डीआईसी और बैंक में जमा करना होगा। इसके लिए आप की सब्सिडी आपके खाते में सरकार द्वारा भेज दी जाएगी।
किसको कितनी मीलती है सब्सिडी
PMEGP लोन स्कीम के तहत विभिन्न वर्गों को अलग अलग सब्सिडी दी जाती है जो इस प्रकार है
जनरल कैटेगरी के शहरी क्षेत्र के आवेदकों को मात्र 15% की सब्सिडी दी जाती है।
ग्रामीण क्षेत्र के जनरल कैटगरी के युवकों को 25% सब्सिडी दी जाती है।
जनरल कैटगरी के युवकों को प्रोजेक्ट का 10% योगदान भी देना होता है।
आरक्षित वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को शहरी क्षेत्र के प्रोजेक्ट के लिए 25% ग्रामीण क्षेत्र के प्रोजेक्ट के लिए 25% सब्सिडी दी जाती है। इन अभ्यर्थियों के योगदान की राशि प्रोजेक्ट की लागत की 5% की होती है।
महिला, हैंडीकैप्ड, एक्स सर्विसमैन, हिल एण्ड बॉर्डर एरिया के निवासियों और एनईआर आदि के रहने वाले युवकों को भी शहरी क्षेत्र में योजना लागत का 25% और ग्रामीण क्षेत्र में योजना लागत का 35% सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। जबकि इन सभी वर्गों के युवकों के लिए निजी योगदान 5% ही देना होता है।
PMEGP लोन स्कीम की कुछ खास बातें
यह योजना राज्य के पिछड़ेपन के आधार पर लागू की जाती है। राज्य की जनसंख्या और युवाओं के अनुपात के अनुसार यह योजना लागू होती है। आमतौर पर इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में कम से कम 75 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी प्रदान किए जाने का प्रावधान है। इस योजना की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है कहने का मतलब यह है कि आवेदन पत्र दाखिल करने से लेकर खाते में पैसे आने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।
अपने ऐप्लिकेशन का स्टेटस इस प्रकार जाने
सबसे पहले आप PMEGP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये या फिर https://www.kviconline.gov.in/ पर क्लिक करें।
यहाँ पर देख रहे हैं Login Form for Registered Applicant पर क्लिक करके नया पेज खोले।
इसके बाद आप अपना आइडी और पासवर्ड डालें और इसके बाद लॉग इन करें आखिर में आपको क्यूँ स्टेटस का बटन दिखेगा। जिसपर क्लिक करेंगे तो आपको आपकी ऐप्लिकेशन का स्टेटस सामने दिख जाएगा।
PMEGP लोन स्कीम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
PMEGP लोन स्कीम में लोन की ब्याज दर भी एक क्षेत्र पर लागू होने वाली सामान्य दर लागू होती है। PMEGP लोन की शुरुआती अवधि आमतौर पर छे माह से अधिक नहीं होती। लेकिन बाद में बैंक आवेदकों को इस योजना के तहत दिए गए लोन के भुगतान की अवधि बढ़ाकर तीन से सात वर्ष तक कर सकते हैं। मार्जिन मनी या सब्सिडी को एक अलग सेविंग अकाउंट में जमा किया जाता है। ये सेविंग अकाउंट आपके लोन अकाउंट से जुड़ा होता है। इसको 3 साल के लिए फिक्स कर दिया जाता है। उसके बाद इस राशि PMEGP लोन की राशि के साथ मिला दिया जाता है।
आवेदन द्वारा लोन पर जितना ब्याज चुकाना होता है। उससे अधिक उसे सब्सिडी के रूप में मिल जाता है। कुछ कारोबार ऐसे हैं जो काफी देर से चलते हैं और लंबे समय के बाद मुनाफा कमा पाते हैं। यदि आप इस तरह का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं। तो आप PMEGP योजना के तहत लोन लेकर लाभ उठा सकते हैं।
दूसरा लोन भी ले सकता है आवेदक
1 करोड़ का लोन लेने के बाद दूसरा लोन भी इस योजना में लिया जा सकता है। इसके लिए ये प्रक्रिया अपनानी होगी।
सबसे पहले PMEGP की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके होम पेज देखें और वहाँ पर दिख रहे अप्लाई ऑनलाइन फॉर सेकंड लोन के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आप ऑनलाइन ऐप्लिकेशन पर लिंक को सलेक्ट करें। जिसपर क्लिक करते ही आपको फार्म दिख जाएगा। इसमें मांगी जाने वाली सारी जानकारी भरें। इन जानकारीयों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
इसके बाद फाइनल सब्मिट बटन दिखेगा। जिसपर क्लिक करेंगे उसके बाद आपका आवेदन दूसरे लोन के लिए सबमिट हो जाएगा। इस तरह से युवा उद्यमी और संस्थाएँ PMEGP लोन स्कीम 2022 के तहत एक-एक करोड़ करके दो करोड़ का लोन ले सकता है। इससे कोई भी युवा उद्यमी अपना कारोबार अच्छी तरह से स्थापित कर सकता है। साथ ही इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठाकर अपने बिज़नेस को आगे भी बढ़ा सकता है। यदि कोई बिज़नेस देर से मुनाफा देता है तो उसके लिए आपको मिलने वाली सब्सिडी काफी बड़ा सहारा बन सकती है।
युवाओं के अलावा संस्थाओं को भी मिलता है। इस योजना के तहत युवाओं को व्यक्तिगत और संस्थागत लोन मिलता है। इसके अलावा को ऑपरेटिव सोसाइटी सिर्फ हेल्प ग्रुप यानी स्वयं सहायता समूह और ट्रस्ट भी इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं