Signal App क्या है यह कितना सुरक्षित है

Signal App क्या हैInternet की इस दुनिया में Website और Apps की भरमार है. जो लाइफ को आसान तो बनाते है. साथ ही हमारी प्राइवेसी में सेंध लगाकर पैसा कमाते है. यहाँ आपको बताएँगे की Signal App क्या है ? और कैसे यह अन्य Massanger apps से भिन्न है। साथ ही क्या सिंग्नल अप्प का इस्तेमाल सुक्षित है, वैसे Whatsapp  की नई privacy Policy के बाद, बड़ी संख्या में Users Telegram और Signal जैसे अन्य Platforms की ओर बढ़ रहे हैं। नई Whatsapp policy को लेकर लोगों में गुस्सा है।

आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले 2 दिनों में Google Play Store और Apple Store से 1 लाख से ज्यादा लोगों ने Signal app Download किया है। अब Whatsapp को पीछे छोड़ते हुए, Signal Top Download किए गए App के List में नंबर एक पर पहुंच गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या Signal, Whatsapp की तरह ज्यादा secure और Useful app है। आइए जानते हैं कि Whatsapp और Signal में क्या अंतर है।

Signal App क्या है

Whatsapp दुनिया भर में Messaging, video और Voice call के लिए एक Popular app है. Whatsapp की तरह ही कई ऐप बाजार में आए जैसे Telegram, IMO आदि, लेकिन इनकी लोकप्रियता सीमित ही रही. हालांकि, Whatsapp को टक्‍कर देने Signal app आ चुका है

Signal App Benefits

  • Signal के जरिए आप बिना SMS का शुल्‍क चुकाए इंस्‍टैंटली अपने दोस्‍तों को संदेश भेज सकते हैं.
  • Group बनाकर real time में Chat कर सकते हैं.
  • Photo और Video share करने के साथ-साथ Voice और Video call भी कर सकते हैं.

Signal App Vs Whatsapp

Whatsapp जिस तरह की policy लेकर आया है उसमें आपका Data पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। हालांकि, Whatsapp द्वारा यह कहा गया है कि कंपनी आपके personal data के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी। लेकिन फिर भी Whatsapp अपनी Parent Company Facebook और Instagram के साथ बहुत सारे Data sharing करता है। इसी समय, Signal  को दुनिया के सबसे Secure application में से एक माना जाता है।

Signal App की खास बात

  • इस ऐप में User data share नहीं किया जाता है।
  • सिग्नल ऐप आपके personal data के लिए नहीं कहता है।
  • इसके अलावा, सिग्नल पर आपका Chat backup online storage को नहीं भेजता है।
  • आपका Data आपके Phone में ही Save होता है।
  • खास बात यह है कि सिग्नल में कई और Safety features होते हैं जैसे इसमें ”Data linked to you” नाम का फीचर होता है जिससे कोई भी Chat message के Screenshot नहीं ले सकता है।
  • सिग्नल की एक और खास बात यह है कि यहां Old messages अपने आप गायब हो जाते हैं।
  • व्हाट्सएप की तरह, यहां कोई भी group बनाकर आपको जोड़ नहीं सकता है। इसमें पहले Invitation भेजना पड़ता है।
  • सिग्नल में एक Relay call Facility है जो आपके Call को Signal server पर जाने देती है, इसका फायदा यह है कि आपका Ip address call प्राप्त करने वाले व्यक्ति को नहीं पता है।
  • आप चाहें तो सुरक्षा के लिए इसमें एक पिन भी सेट कर सकते हैं। इससे कोई भी आपके खाते का उपयोग नहीं कर सकेगा।

Signal App की सुविधाएँ

आप इस app को iPhone, iPad, Android, Windows, Mac और Linux जैसे Operating System पर download कर सकते हैं। अन्य Messaging apps की तरह, आप Message, Photo, Video या Link signal के साथ भेज सकते हैं। इसके अलावा आप Audio या video call कर सकते हैं। SIGNAL ने हाल ही में एक Group video call feature भी जोड़ा है, जिसमें आप एक साथ 150 लोगों को video call में जोड़ सकते हैं।

Whatsapp के Feature signal में available नहीं होंगे

  • Status update– व्हाट्सएप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फीचर Status FEATURES है, लेकिन अगर आप signal का use करते हैं, तो आपको यह feature यहां नहीं मिलेगा।
  • Whatsapp payment- व्हाट्सएप का एक और खास फीचर Whatsapp payment feature है। इस सुविधा के आने के बाद, आप अपने contats से किसी भी UPI को payment कर सकते हैं। वर्तमान में, signal में ऐसा कोई option नहीं है।
  • Customized wallpaper- अब आप व्हाट्सएप में Custom wallpaper feature का भी use  कर सकते हैं। आप अपने अनुसार अलग-अलग chat में अलग-अलग wallpaper जोड़ सकते हैं। लेकिन वर्तमान में आपको signal पर ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी।
  • online– जब भी आप Whatsapp पर आते हैं, तो आप अपने अन्य contacts को online देखते हैं। इसका लाभ यह है कि आप अपने online contacts के साथ बातचीत कर सकते हैं। लेकिन यह features signal पर मौजूद नहीं है।

अब आप जान ही गए होंगे की Signal App क्या है और किस पर आप ज्यादा भरोसा कर सकते है।

Leave a Comment