बिना इंटरनेट यूपीआई पैसा ट्रांसफर करें UPI123 Payment System without internet
कभी-कभी हमारे पास इंटरनेट नहीं होता है या छोटा की-पेड वाला मोबाइल फ़ोन होता है। तब अगर किसी को भी पैसा ट्रांसफर करना होता है। तब हमें लगता है कि हमारे पास स्मार्टफोन होता तो हम Google Pay, Amazon Pay, Paytm, BHIM एप्लीकेशन के द्वारा पैसा ट्रांसफर कर पाते।
उस समस्या को दूर करने के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बिना इंटरनेट के यूपीआई के द्वारा पैसा ट्रांसफर करने का सिस्टम बनाया गया है। जिसे हम UPI123 से जानते है। इसके उपयोग करके आप पैसा ट्रांसफर या बैलेंस चेक कर सकते है।
वर्तमान में यूपीआई सिस्टम यूएसएसडी आधारित है, जो उपयोगकर्ताओं के लिये उपलब्ध है। लेकिन यह सिस्टम काफी जटिल है और अधिकतक मोबाईल पर यह सिस्टम चालू करने की अनुमति नहीं देता है।
भारत की ज्यादातर आबादी गावों में रहती है और अधिकतक लोगों के पास पैसे के आभाव में स्मार्टफोन नहीं होते हैं। जिस कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बनाया गया यह UPI पैमेंट सिस्टम। इस सिस्टम से। यह डिजिटल भुगतान सिस्टम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के द्वारा बनाया गया है।
तो आइये जानते है – UPI123 के बारे में पूरी जानकारी।
रिजर्व बैंक के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार UPI123 सिस्टम लॉन्च होने पर हमारे देश के करीब 40 करोड़ लोगों को यह फायदा होगा कि वर्तमान में की-पेड या फीचर फोन का उपयोग कर रहे है या जो लोग इंटरनेट का उपयोग नहीं कर सकते। UPI123 सिस्टम चालू करने के मौके पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर श्री शक्तिकांत दास ने कहा कि यह सिस्टम उन लोगों के लिये उपयोग में होगा जो स्मार्टफोन के खर्चे को वहन नहीं कर सकते हैं। यह सिस्टम उपयोग करने में भी आसान है।
श्री दास ने कहा कि वर्ष 2021-22 में अब तक करीब 76 लाख करोड़ का यूपीआई लेनदेन किया गया है और बहुत ही जल्द यह आंकड़ा 100 लाख करोड़ रूपये का होगा।
UPI 123 सिस्टम की सुविधायें – UPI 123 System Features
UPI123 सिस्टम के द्वारा फीचर फोन उपयोगकर्ता के पास निम्न सुविधायें प्राप्त होगा।
- आईवीआर आधारित भुगतान सिस्टम
- फीचर फोन से पेंमेट
- मिस्ड कॉल पे
- ध्वनि आधारित डिवाइस पर भुगतान करना।
- वाहनों के फास्ट टैग को रिचार्ज करना।
- मोबाइल बिलों का भुगतान करना।
- बिजली बिल का भुगतान करना।
- पानी का बिल का भुगतान करना।
UPI123 पेमेंट सिस्टम के महत्वपूर्ण तथ्य
बैंक का नाम | भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) |
आरबीआई के वर्तमान अध्यक्ष? | श्री। शक्तिकांत दास |
लेख का नाम | इंटरनेट के बिना यूपीआई भुगतान |
इंटरनेट सिस्टम नाम के बिना UPI भुगतान? | RBI UPI 123Pay |
RBI UPI 123Pay को लॉन्च किया गया? | 8 मार्च, 2022 |
हेल्प लाइन वेबसाइट | Digisaathi |
हेल्प लाइन नंबर | 144311800 891 3333 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://digisaathi.info/#/ |
24 X 7 मिलेगा हेल्पलाईन सपोर्ट सिस्टम लॉन्च किया है। जिसमें आप UPI123 सिस्टम से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछ सकते है। इसमें टोल फ्री नम्बर उपलब्ध है। इसमें आप बैंक/ संस्थान का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। जिसका नाम डिजीसाथी दिया गया है। जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने तैयार किया है। इसमें फोन नम्बर 14431 और 18008913333 से मदद ली जा सकती है।
UPI123 पेमेंट सिस्टम से पैमेंट कैसे करें।
Step 1: सबसे पहले अपने फीचर फोन पर डायलर खोले।
Step 2: उसके बाद यूएसएसडी कोड *99# टाइप करें और कॉल बटन पर टैप करें।
Step 3: अब आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे। जैसे –
- Send Money – किसी को पैसा भेजने के लिए।
- Request Money – किसी से पैसा मांगने के लिए।
- Check Balance – बैंक बैलेंस चैक करने के लिए।
- My Profile – प्रोफाइल देखने के लिए।
- Pending Requests – अनुरोध की स्थिति देखने के लिए।
- Transactions – लेनदेन देखने के लिए।
- UPI PIN – यूपीआई पिन सेट करने के लिए।
Step 4: आप जिस हेतु इस सिस्टम का उपयोग करना चाहते है, उस Option सेलेक्ट करेंगे।
Step 5: अगर आपको किसी को पैसा भेजना है तो आप 1 नम्बर Option को सेलेक्ट करेंगे। उसके बाद Option आयेंगे के किस माध्यम से पैसे भेजना है –
- Mobile No.
- UPI ID
- Saved Beneficiary
- IFSC, A/c No.
- Back